आगरा में UP बार कौंसिल की चेयरमैन दरवेश यादव एडवोकेट की गोली मारकर हत्या, अधिवक्तागण स्तब्ध
![आगरा में UP बार कौंसिल की चेयरमैन दरवेश यादव एडवोकेट की गोली मारकर हत्या, अधिवक्तागण स्तब्ध](https://vyavasthadarpan.com/wp-content/uploads/2019/06/IMG_20190612_161244.jpg)
आगरा । यूपी कर आगरा से बड़ी खबर सामने आ रही है । उत्तर प्रदेश बार कौंसिल की अध्यक्ष कुमारी दरबेश की दीवानी परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हाल ही में चेयरमैन बनी दरवेश की हत्या से यूपी के अधिवक्ताओं में सनसनी फैल गयी है ।
बुधवार को दरवेश अध्यक्ष बनने पर स्वागत समारोह के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार मिश्रा के चैम्बर में बैठी थीं। वहीं पर पूर्व सहयोगी अधिवक्ता मनीष शर्मा ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष को तीन गोली मारी दीं। इसके बाद खुद को भी मनीष ने दो गोली मारी लीं। मनीष शर्मा को सिकंदरा हाइवे स्थित रेनबो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरबेश को पुष्पांजलि अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। एडीजी अजय आनंद समेत अन्य अधिकारी और सैंकड़ो अधिवक्ता मौके पर पहुंच चुके हैं। हत्या के कारणों का पता नही लग सका है।