बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ से सफदरजंग अस्पताल रेफर की गई हाथरस सामूहिक दुष्कर्म से पीड़ित बेटी, स्थिति गंभीर

  • September 28, 2020
  • 1 min read
अलीगढ से सफदरजंग अस्पताल रेफर की गई हाथरस सामूहिक दुष्कर्म से पीड़ित बेटी, स्थिति गंभीर

अलीगढ | अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत से जूझ रही हाथरस के चंदपा की दुष्कर्म पीड़ित बेटी को दो दिन के मंथन के बाद हायर सेंटर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है। उसे लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के जरिए यहां से सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है। सुबह 9:55 बजे परिवार व हाथरस पुलिस की टीम उसे अपने साथ लेकर गई है।

हाथरस में हुई घटना की पीड़ित बेटी की हालत शनिवार देर रात से नाजुक है। उसी समय से परिवार और पुलिस की ओर से उसे यहां से हायर सेंटर रेफर कराए जाने पर मंथन चल रहा था। शनिवार देर रात जेएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने अचानक इस हालत में न लेकर जाने की सलाह दी थी और कहा था कि कुछ स्थिति सुधर जाए या स्थिर हो जाए, तब लेकर जाना ठीक रहेगा।  उसी समय से हाथरस पुलिस के अधिकारी व जेएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर एम्स के डॉक्टरों के संपर्क में थे। इधर, रविवार को भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के आने के बाद उत्पन्न हुई स्थितियों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन बेहद चिंतित हो गया था।  प्रॉक्टर की ओर से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया कि इससे न सिर्फ पीड़ित, बल्कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती अन्य मरीजों को भी बेहद असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। चंद्रशेखर आजाद के मेडिकल कॉलेज पहुंचने से वहां पर बुरी तरह अव्यवस्था पैदा हो गई थी। 

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कहा गया है कि महामारी के समय इस प्रकार अस्पताल के अंदर लोगों का इकट्ठा होना न सिर्फ मरीजों, बल्कि अस्पताल आने वालों के लिए भी गंभीर खतरा है।विश्वविद्यालय की ओर से जिला प्रशासन से इस ओर गंभीरता से कदम उठाने की अपील की गई।  इसके बाद सोमवार सुबह-सुबह बेहतर इलाज की जरूरत को देखते हुए बेटी को यहां से रेफर कर दिया गया। जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी ने बताया कि लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में बेटी को यहां से बेहतर इलाज की जरूरत को देखते हुए दिल्ली भेजा गया है।