दीपिका पादुकोण का Happy Birthday आज, जानिए उनसे जुडी यह ख़ास बातें

2006 में दीपिका ने कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से सिल्वर स्क्रीन पर आईं। इसके बाद फराह खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में कदम रखा। दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1986 को कोपेनहेगन डेनमार्क में हुआ। उन्होंने बीए करने के लिए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया लेकिन पढ़ाई बीच में ही छोड़कर मॉडलिंग में आ गईं।
फिल्म में दीपिका के अभिनय को खूब सराहना मिली। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड मिला था। उन्होंने बचना ऐ हसीनों चांदनी चौक टू चाइना लव आजकल कार्तिक कॉलिंग कार्तिक हाउसफुल लफंगे परिंदे ये जवानी है दीवानी चेन्नई एक्सप्रेस रामलीला हैप्पी न्यू ईयर तमाशा पीकू सहित अन्य फिल्मों में अभिनय किया।