बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली में 12वीं का अकाउंट्स का पेपर हुआ लीक सीबीएसई को दूसरा बड़ा झटका

  • March 15, 2018
  • 1 min read
दिल्ली में 12वीं का अकाउंट्स का पेपर हुआ लीक सीबीएसई को दूसरा बड़ा झटका

नई दिल्ली| दो दिन पहले यानी 13 मार्च को हरियाणा में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) का केमेस्ट्री का पेपर लीक होने के बाद अब दिल्ली में 12वीं कक्षा का अकाउंट्स का पेपर भी लीक हो गया है। खबरों के मुताबिक, वाट्सएप पर अकाउंट्स का पेपर लीक हुआ है और कुछ ही देर में यह हजारों मोबाइल फोन के जरिये लोगों के पास पहुंच गया। वहीं, सूचना मिलते सीबीएसई अधिकारियों में हड़कंप मच गया और पेपर लीक मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि सीबीएसई इस परीक्षा को रद कर सकता है। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब पौने दस बजे अकाउंट्स का पेपर सेंटरों के लिए भेजा गया था। बाद में बता चला कि बृहस्पतिवार सुबह से ही वाट्सएप पर अकाउंट्स का पेपर वायरल हो रहा था और लोग एक-दूसरे को धड़ल्ले से भेज रहे थे। उधर, पेपर लीक की खबरों पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

इस बाबत उन्होंने ट्वीट किया है- ‘सीबीएसई के 12वीं क्लास के पेपर लीक होने की शिकायत मिली है। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को मामले की जांच करने और इस बारे में शिकायत दर्ज करने को कहा गया है।’बता दें कि CBSE का केमेस्ट्री का पेपर मंगलवार को वॉट्सएप पर वायरल हो गया था। कुछ ही देर में यह हजारों लोगों के मोबाइल फोन तक पहुंच गया। सुबह 11 बजे के आसपास केमेस्ट्री का पेपर लीक की सूचना फैलते ही खासकर अभिभावकों में हड़कंप मच गया था। वहीं, पेपर लीक होने की खबर से सीबीएसई बचाव की मुद्रा में आ गया था। उसने इसको लेकर अजब तर्क दिया है। हालांकि, अधिकारियों ने अंदरुनी जांच करवाई, जिसमें गड़बड़ी मिली है।