दिल्लीवासियों को मिला DMRC का तोहफा, एयरपोर्ट लाइन में निशुल्क मिलेगी वाईफाई सेवा
नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो बृहस्पतिवार को अपनी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में ट्रेनों के डिब्बों में निशुल्क वाईफाई की सेवा शुरू करेगा। डीएमआरसी के किसी भी कोरिडोर में यह पहली ऐसी सुविधा है। दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की 22.7 किलोमीटर लंबी इस लाइन में छह स्टेशन आते हैं।
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया, ‘‘ एयरपोर्ट लाइन पर ट्रेनों के डिब्बों में वाईफाई की सुविधा कल से शरू होगी।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ हम ब्लू लाइन और एक्सप्रेस लाइन के प्लेटफॉर्मों पर पहले ही वाईफाई सुविधा शुरू कर चुके हैं।’’ सूत्रों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआसी) के अन्य गलियारों में ट्रेनों के डिब्बों के अंदर निशुल्क वाईफाई की सुविधा देने की योजना है।