बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ से उठी उमर खालिद को रिहा करने की मांग, राजा भैया बोले- ‘गिरफ्तारी गैरकानूनी, दिल्ली दंगें में फंसाया जा रहा’

  • September 16, 2020
  • 1 min read
अलीगढ से उठी उमर खालिद को रिहा करने की मांग, राजा भैया बोले- ‘गिरफ्तारी गैरकानूनी, दिल्ली दंगें में फंसाया जा रहा’

अलीगढ़ | दिल्ली दंगे में आरोपी बनाए गए जेएनयू के पूर्व छात्र नेता और यूनाइटेड अगेंस्ट हेट के सह-संस्थापक उमर खालिद को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 11घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, उमर खालिद पर यूएपीए और राजद्रोह जैसे केस लगाए गए हैं। अमुवि छात्र नेता राजा भैया के नेतृत्व में छात्रों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारीको सौंपा और रिहाई की मांग की |

चौ. चरण सिंह यूथ ब्रिगेड के संगठन मंत्री और अमुवि के छात्र नेता राजा भैया ने कहा कि दिल्ली दंगों की जांच के नाम पर दिल्ली पुलिस छात्रों का अपराधीकरण कर रही है, जिन्होंने असल मे दंगा भड़काया उनपर कोई कार्यवाही नही हो रही लेकिन निर्दोष छात्र और छात्र नेताओं की गिरफ्तार किया जा रहा है | राजा भैया ने कहा कि दिल्ली पुलिस सरकार के दवाब में आकर धर्म के नाम पर कार्यवाही कर रही है जो कि निंदनीय है |

ज्ञापन में कहा है कि या तो छात्र और छात्र नेताओ को तत्काल रिहा किया जाना चाहिए वरना देश के हर कोने से छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। मोहम्मद नासिफ ने कहा कि देश मे संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, उमर खालिद जैसे निर्दोष छात्रों को रिहा करना आवश्यक है। इस मौके पर हसरत भाटी, ज़ैद अली मोहम्मदी, रेहान खान, नासिफ खान, हसीन खान, अब्दुल वहाब आदि छात्र मौजूद रहे।