बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
अंतरराष्ट्रीय ब्रेकिंग न्यूज़

#बांग्लादेश पहुंचे राजनाथ, शेख हसीना से मुलाकात कर दिखाया आतंक के खात्मे का रास्ता

  • July 14, 2018
  • 1 min read
#बांग्लादेश पहुंचे राजनाथ, शेख हसीना से मुलाकात कर दिखाया आतंक के खात्मे का रास्ता

ढाका। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात कर आतंकवाद के खतरे सहित आपसी चिंता के मुद्दों पर चर्चा की। सिंह तीन दिवसीय दौरे पर कल यहां पहुंचे। शेख हसीना के के साथ उनके सरकारी आवास पर मुलाकात के बाद सिंह ने ट्वीट किया, ‘बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ ढाका में बेहद उपयोगी बैठक हुई। हमने आपसी हित की कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।’

सिंह ने हसीना से कहा कि अगर क्षेत्र के सभी देश आपस में हाथ मिला लेते हैं तो उग्रवाद और आतंकवाद को उखाड़ फेंकना संभव है। हसीना ने कहा कि बांग्लादेश और भारत ने बातचीत के जरिए भूमि और सीमा समझौते सहित अब तक कई सारे लंबित मुद्दों का समाधान किया है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि बातचीत के जरिए ही अन्य मुद्दों को भी सुलझा लिया जाएगा। हसीना ने दोहराया कि बांग्लादेश किसी अन्य देश के खिलाफ आतंकवादियों को अपनी धरती का इस्तेमाल नहीं करने देने के रूख पर कायम है। इस दौरान सिंह, बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल के साथ छठे भारत – बांग्लादेश गृह मंत्री स्तरीय बातचीत की सह अध्यक्षता करेंगे।