14
शशांक मिश्रा/इलाहाबाद | जिलाधिकारी संजय कुमार भू-माफियाओं पर तल्ख तेवर अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है। उन्होंने कोरांव के पथरताल ग्राम सभा के राजस्व ग्राम अतरीसिकमी में 1.286 रकबा के तीन तालाब 133, 137 तथा 138 नम्बर पर 15 वर्ष से खेती कर रहे दो सगे भाईयों सुंदर तथा कृष्णा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने का निर्देश उप जिलाधिकारी कोरांव को दिया। उप जिलाधिकारी ने सम्बन्धित थाने में कब्जेदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया है। कब्जेदारों ने इस वर्ष भी तालाब पर धान की रोपाई कर दिया था। जिलाधिकारी के संज्ञान में आने पर इसकी जांच हुई तथा उनके निर्देश पर उप जिलाधिकारी कोरांव ने तालाब में हुए धान की रोपाई को ट्रैक्टर से पलटवा कर तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराया।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित लेखपाल को हरी प्रसाद को निलम्बित कर दिया है। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों तथा तहसीलदारों को भी चेतावनी दिया कि सरकारी जमीनों के कब्जों तत्काल कब्जामुक्त करें अन्यथा उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्रवाई होगी। उन्होंने लेखपालों से कब्जों की जमीनों पर स्पष्ट आख्या देते हुए कब्जामुक्त करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी संजय कुमार को जनमिलन केन्द्र में शिकायत मिली थी कि सैदाबाद ब्लाक में ग्राम पंचायत मलठुआ के ग्राम प्रधान मस्तराम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित पात्र लाभार्थियों से 10 हजार रूपये की मांग की जा रही है। इस शिकायत की पुष्टि के उपरान्त जिलाधिकारी संजय कुमार ने ग्राम प्रधान मलठुआ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके उपरान्त खण्ड विकास अधिकारी द्वारा दोषी ग्राम प्रधान के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई तथा ग्राम प्रधान को 95 जी के तहत नोटिस भी जारी की गई। प्राथमिकी दर्ज के उपरान्त ग्राम प्रधान के कारनामों की जांच हुयी आज शुक्रवार को फूलपुर पुलिस ने ग्राम प्रधान मस्तराम को जेल भेज दिया।
जिलाधिकारी संजय कुमार को शिकायत मिली कि ब्लाक मेजा के गांव इटवा कला में प्रधान मंत्री आवास का पैसा लाभार्थी गुलाब कली पत्नी राम अवध के खाते में संबंधित विभाग द्वारा भेजा गया था परन्तु उसी गांव का रहने वाला धर्मेन्द्र पाण्डेय उर्फ दरोगा झांसा देकर लाभार्थी के खाते से पैसा अपने खाते में ले लिया है। इसकी जांच कराई गयी जिसमें यह पाया गया कि धर्मेन्द्र पाण्डेय उर्फ दरोगा ने गुलाब कली को झांसा देकर पैसा अपने खाते में स्थानांतरित करा लिया है। जिलाधिकारी ने तत्काल दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पीडी डीआरडीए ने तत्काल थाना खीरी में दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दिया। जिलाधिकारी संजय कुमार प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियांे के साथ ही अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से अपील किया है कि अगर उन्हें कोई व्यक्ति झांसा दे या उनके साथ बेईमानी करे तो उसकी शिकायत तत्काल करें तथा दोषियों के झांसे में न आये सीधे सम्बन्धित अधिकारी से सम्पर्क करें। उन्होंने सभी अधिकारियों अगर कोई व्यक्ति सरकारी धन का दुरूपयोग करे या किसी के साथ बेईमानी करे तो सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।