UP: नशे में धुत कार चालक ने आठ को रौंदा, मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश में मेरठ के पीवीएस मॉल के पास रविवार देर शाम तेज गति से आ रही एक कार ने आठ लोगों को रौंद दिया। चालक तेज स्पीड में कार को दौड़ाता हुआ पुलिस चौकी के सामने से निकल गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। घायलों में एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। मौके पर पहुंची दो थानों की पुलिस पहले तो सीमा विवाद में उलझी रही। बाद में नौचंदी थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
शास्त्रीनगर निवासी अर्चित और टन्नू रविवार देर शाम पीवीएस मॉल के सामने सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान हापुड़ चुंगी की तरफ से तेज गति से आ रही कार ने दोनों को चपेट में ले लिया। इसके बाद कार ने सामने से आ रही एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार करीमनगर निवासी रुमान और ईदगाह निवासी सरीम नवाज सिर के बल सड़क पर गिरे।
चालक उनके ऊपर से कार दौड़ाता हुआ भाग निकला। इसके बाद कार चालक ने दो ठेले वाले और दो पैदल जा रहे लोगों को टक्कर मारी। इसके बाद चालक तेजगढ़ी चौराहे की तरफ कार को तेजी से दौड़ाता हुआ गढ़ रोड की तरफ भाग निकला। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। लहूलुहान लोगों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया। इस बीच कुछ लोगों ने सौ नंबर पर फोन कर दिया। मौके पर पहुंची दो थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। इसके बाद नौचंदी पुलिस ने कार चालक की घेराबंदी का प्रयास किया, लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी। आसपास के लोगों ने बताया कि कार चालक नशे में धुत होकर कार चला रहा था। जो भी उसकी कार के सामने आया उसने उड़ा दिया। आठ लोगों को उसने कार की चपेट में लेकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
अगर पीवीएस मॉल चौकी पर पुलिस मौजूद रहती तो कार चालक पकड़ा जाता। कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने कार का पीछा भी किया, लेकिन वे उसे पकड़ नहीं पाए। कार चालक तेजगढ़ी पुलिस चौकी के सामने से होता हुआ गढ़ रोड की तरफ भागा। तपेश्वर सागर, इंस्पेक्टर नौचंदी ने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जिससे कार का नंबर ट्रेस हो जाए।