बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 6, 2024
झारखण्ड झारखण्‍ड ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

ईडी आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में करेगी पूछताछ

  • January 31, 2024
  • 0 min read
ईडी आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में करेगी पूछताछ

रांची । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) की टीम जमीन घोटाले के सिलसिले में आज (बुधवार) दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवास में पूछताछ करेगी। इसके मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। रैपिड एक्शन फोर्स की चार कंपनी सहित दो हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावे 18 डीएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारियों की तैनाती की गई है। राजधानी के विभिन्न चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।

20 जनवरी को आठवें समन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए राजी हो गए थे। हालांकि, मुख्यमंत्री सोरेन खुद ईडी ऑफिस नहीं गए बल्कि उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया। लगभग सात घंटे से अधिक लंबी पूछताछ हुई। ईडी की टीम मुख्यमंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई। इसके बाद नौवां और फिर दसवां समन भेजा गया। आज हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री आवास में ईडी का सामना करना पड़ेगा।