बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
धर्म समाचार ब्रेकिंग न्यूज़

नहीं दिखा चांद, भारत मे 25 मई को मनाई जाएगी ईद

  • May 23, 2020
  • 1 min read
नहीं दिखा चांद, भारत मे 25 मई को मनाई जाएगी ईद

नई दिल्ली । ईद यानी ईद उल फित्र दुनियाभर में मनाने जाने वाले सबसे पवित्र मुस्लिम त्योहारों में से एक है। भारत और अरब देशों में लोग बड़ी ही उत्सुकता से ईद एक दिन पूर्व शाम को चांद का दीदार करते हैं। ईद की पूर्व संध्या यानी आज 23 मई 2020 को चांद दिखता तो कल 24 मई को पूरी दुनिया में ईद मनाई जाती। लेकिन आज 23 मई को चांद नहीं देखा जा सका। इसलिए अब 24 मई, रविवार को चांद देखने केे बाद 25 मई 2020, सोमवार को पवित्र त्योहार ईद मनाई जाएगी।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, आज चांद नहीं देखा जा सका। इसलिए अब 24 मई को चांद देखने के बाद 25 मई दिन सोमवार को ईद मनाई जाएगी। मतलब 30 दिनों से रोजा रख रहे रोजेदारों को ईद के लिए एक दिन और इंतजार करना होगा। साथ ही 31वें दिन 24 मई को रोजा रखना होगा।