2019 के रण की तारीखों का एलान आज, शाम 5 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस
नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान आज शाम हो सकता है। रविवार शाम पांच बजे चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस है। उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग आम चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। आयोग ने पहले ही जता दिया था कि सारी तैयारियां हो चुकी है और कभी भी चुनाव का कार्यक्रम जारी हो सकता है।
विज्ञान भवन में आयोग की प्रेस कांफ्रेंस होगी। मालूम हो कि पिछली बार भी लोकसभा चुनाव 2014 की तारीखों का एलान रविवार को ही हुआ था। लोकसभा चुनाव के साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना जताई जा रही है। आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद अगले हफ्ते पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की बैठक होगी।
मालूम हो कि वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को खत्म हो रहा है। संभावना है कि आयोग पहले की तरह आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ करा सकता है।