शिवपाल की PSP लोहिया को मिला ‘चाबी’ चुनाव चिन्ह, बड़ा सवाल- क्या सपा-बसपा गठबंधन को कर पायेगी लॉक ?
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी पार्टी PSP लोहिया को लांच कर रहे शिवपाल को चुनाव आयोग से चुनाव चिन्ह आवंटित हो गया है । शिवपाल को चुनाव चिन्ह चाबी अलॉट किया गया है । शिवपाल समर्थकों में चाबी चुनाब चिन्ह को लेकर उत्साह का माहौल है । राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है कि शिवपाल की चाबी यूपी में कांग्रेस, रालोद के साथ होकर सपा-बसपा के गठबन्धन पर ग्रहण लगा सकती गई । सवाल यही है कि क्या शिवपाल की चाबी सपा-बसपा को यूपी में लॉक कर पायेगी ?
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) को आज भारतीय चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया। चुनाव आयोग द्वारा प्रसपा (लोहिया) को चुनाव चिन्ह ‘चाभी’ का आवंटन किया गया। प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने इस पर भारतीय चुनाव आयोग का आभार जताया और चाभी को जनआकांक्षा की उम्मीद व विकास की कुंजी बताया।