वर्तमान राजनीति के लिए आईना है अटल बिहारी वाजपेयी, निधन देश की बड़ी क्षति
अलीगढ़ । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर राष्ट्रीय लोकदल ने शोक व्यक्त किया है। रालोद ने अटल जी के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है । रालोद नेता जियाउर्रहमान ने कहा है कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रत्येक देशवासी के दिल मे बसने वाले नेता थे, उनके निधन ने स्तब्ध कर दिया है । उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीति के लिए अटल जी आईना हैं, प्रत्येक वर्ग प्रत्येक समाज का उन्होंने सम्मान किया । उन्होंने कहा कि देश मे सद्भाव और एकता, अखण्डता के प्रतीक हैं । उनके विचार, उनकी कविताएँ, उनका जीवन नौजवानों और छात्रों के लिए एक सबक है, प्रेरणा का श्रोत है । रालोद नेता ने कहा कि अटल जी के निधन से हुई क्षति कभी पूरी नही हो सकती, वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।
अन्य ने भी दी श्रद्धांजलि —
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व: अटल विहारी जी सामाजिक संस्था युवा पहल के अध्यक्ष इंजिनियर हिमांशु मित्तल गुप्ता ने युवाओ के साथ मोन रख कर श्रद्धांजलि दी.उन्होंने कहा आज देश ने एक नेक दिल इन्सान राजनीती की महानतम शकसियत को खो दिया.अटल जी और उनकी कविताए हमारे दिल में बसती हैं|
पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपई जी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई उनके निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुये अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक ने कहा है कि वाजपई जी गर्वमान सर्वप्रिय जन नेता थे वे राजनीति के साथ साथ साहित्यिक क्षेत्र में भी काफी पसंदीदा चेहरा थे उनके निधन से देश ने वर्तमान समय में एक शिखर पुरुष खो दिया I