बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

एक्जिट पोल में फर्जीवाड़ा, टाइम्स नाउ ने बिना लड़े उत्तराखंड में AAP को दिलवा दिए 2.9% वोट, सांसद संजय सिंह बोले-‘गांजे की बिक्री पर रोक लगाओ’

  • May 20, 2019
  • 1 min read
एक्जिट पोल में फर्जीवाड़ा, टाइम्स नाउ ने बिना लड़े उत्तराखंड में AAP को दिलवा दिए 2.9% वोट, सांसद संजय सिंह बोले-‘गांजे की बिक्री पर रोक लगाओ’

जियाउर्रहमान / नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2019 के एक्जिट पोल भले ही आ गए हों लेकिन इनमें झोल ही झोल है । मीडिया समूहों की लापरवाही कहें या चापलूसी फर्जीवाड़ा इतना है कि जहां पार्टियां चुनाव न लड़ रही वहां भी वोट दिखाए जा रहे हैं ।

https://youtu.be/ChQUdKPSOu4

टाइम्स नाउ-VMR 2019 एक्जिट पोल में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को बिना चुनाव लड़े ही 2.9% वोट दिलवा दिए हैं । सर्वे के मुताबिक भाजपा को 4 , कांग्रेस को 2 सीट दिखाई गई है । वहीं भाजपा को 51.6% तो कांग्रेस को 38.8 % वोट दिखाए गए हैं। इस फर्जीवाड़े से एक्जिट पोल की कलई खुलकर देश के सामने आ गयी है । आप के सांसद संजय सिंह ने ट्विटर पर टाइम्स नाउ को आड़े हाथों लिया है।

https://twitter.com/TimesNow/status/1130101981954002949?s=19

सांसद संजय सिंह ने लिखा है कि “अब साफ़ हो गया ये EXIT POLL या तो नशे की हालत में बनाया गया है या घर में बैठकर बनाया गया है या फिर BJP वालों से रिश्वत खाकर बनाया गया है जहाँ AAP लड़ नही रही वहाँ 2.9% Vote कैसे मिल रहा है? ये क्या मज़ाक़ है? गांजे की बिक्री पर रोल लगाओ “