योगी के मंत्री की फेसबुक आईडी हैक, साइबर ठगों ने मांगे किसी से 30 हजार तो किसी से 50 हजार
लखनऊ | साइबर अपराधियों ने अब प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत के फेसबुक अकाउंट में सेंध लगाई है। कृषि राज्य मंत्री के फेसबुक एकाउंट से कई लोगों को मैसेज भेजकर रुपयों की मांग की गई। हालांकि जैसे ही लोगों ने इसकी सूचना कृषि राज्य मंत्री को दी सतर्कता बरतते हुए उनके पीआरओ ने फेसबुक पर ही घटना की सूचना डाल दी। साथ ही मामले की सूचना एसपी औरैया को दी गई।
सोमवार रात प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री के फेसबुक अकाउंट से कुछ लोगों को संदेश भेजकर पैसे की जरूरत बताकर रुपये की मांग की गई। चूंकि मामला कृषि राज्य मंत्री से जुड़ा था इसलिए साइबर अपराधी ने मैसेज भेजकर किसी से 30 हजार और किसी से 50 हजार रुपये मांगे। इस बीच दिबियापुर निवासी एक व्यक्ति ने कृषि राज्य मंत्री को सीधे फोन मिलाकर पूछ लिया कि आपको रुपयों की क्या जरूरत है। इस पर मामले का खुलासा हुआ। लाखन सिंह के पीआरओ प्रमोद राजपूत ने रात में ही लाखन सिंह की फेसबुक आईडी खोली, हर समय अपने मोबाइल में खुली रहने वाली फेसबुक आईडी पासवर्ड मांगने लगी।
पासवर्ड डालने के बावजूद जब फेसबुक आईडी नहीं खुली तो तुरंत प्रमोद ने अपनी फेसबुक आईडी से मैसेज डालकर लोगों को सतर्क किया और लिखा कि कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह की फेसबुक आईडी हैक हो गई है। यदि उनकी आईडी से कोई मैसेज आए तो तुरंत उनके नंबर पर बताएं। प्रमोद राजपूत के अनुसार मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक औरैया को रात में ही दे दी गई है। हालांकि उनका कहना है कि अभी तक किसी व्यक्ति के द्वारा साइबर अपराधी के खाते में रुपये भेजने की जानकारी नहीं मिली है