रामपुर में कांग्रेस के नेता फैसल को सपा नेता आज़म खान से जान का खतरा, सुरक्षा की मांग
रामपुर । कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खां लाला ने पूर्व मंत्री आजम खां से अपनी जान की खतरे का अंदेशा व्यक्त किया है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। फैसल ने पत्र में कहा कि मैं आजम खां के जनविरोधी कार्यों के खिलाफ आवाज उठाता रहता हूं। मैंने आजम के खिलाफ परिवाद भी दर्ज कर रखा है। उनके समर्थक मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर चुके हैं, जिसका मुकदमा गंज थाने में दर्ज है। उन्होंने कहा कि रविवार को जब कमिश्नर और आईजी रामपुर आए थे, तो मैंने यतीमखाना बस्ती के लोगों के बयान दर्ज कराए थे।
फैसल के मुताबिक जब वह एक बुजुर्ग महिला का बयान दर्ज कराने जा रहे थे तो वहां मौजूद सपाइयों ने उनको रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी की वजह से कोई अप्रिय घटना नहीं हो सकी। उन्होंने कहा है कि मुझे ज्ञात हुआ है कि आजम खां मेरे और मेरे परिवार पर जानलेवा हमला करावा सकते हैं। ऐसी स्थिति में फैसल ने सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है।
उधर, फैसल लाला ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजकर कहा है कि रविवार को जब कमिश्नर और आईजी लोगों के बयान दर्ज कराए थे और बहुत से लोग आजम खां के खिलाफ बयान दर्ज कराने पहुंचे थे। गेस्ट हाउस मौजूद सपाइयों की डर की वजह से बहुत से लोग अपना बयान दर्ज कराए बगैर ही चले गए। इस मामले में फैसल ने कार्रवाई की मांग की है।