अलीगढ़ में योगी के हिंदू महासंघ के फर्जी अध्यक्ष को हिंदूवादियों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा, हिंदूवादी नेता आदित्य खरीद रहे थे जिलाध्यक्ष पद !
अलीगढ़ । जिले के एक हिंदूवादी नेता ने सीएम योगी की अध्यक्षता वाले विश्व हिंदू महासंघ से जिलाध्यक्ष पद खरीदने की प्लानिंग कर ली और तैयारियां भी कर लीं लेकिन नियुक्ति करने वाला ही हिंदूवादी नेता फर्जी निकला तो जमकर हंगामा हुआ । हिंदू महासंघ (विहिम) के फर्जी प्रदेश अध्यक्ष को अलीगढ़ के ही हिंदूवादियों ने पकड़ कर धुन दिया। फर्जी हिंदूवादी नेता को पुलिस के सामने ही दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। कपड़े फाड़ दिए गए, चश्मा तोड़ दिया गया। यही नहीं उनकी कार में भी तोड़फोड़ की गई। सूत्र बताते हैं कि हिंदूवादी नेता आदित्य पंडित ने सुमित से 50 हजार रुपये में जिलाध्यक्ष पद तय किया था । 30 हजार दे दिए और 20 हजार प्रेस वार्ता के बाद देना तय हुआ लेकिन सुमित कब फर्जी निकलने से सभी अरमान धरे रह गए ।
दरअसल अलीगढ़ में हिंदूवादी नेता आदित्य पंडित ने विश्व हिंदू महासंघ से जिलाध्यक्ष बनने का कथित प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित कटियार से तय किया । कार्यक्रम की तैयारी हुई और सुमित आया भी लेकिन ठीक पहले ही भेद खुल गया । आदित्य का आरोप है कि सुमित ने जिलाध्यक्ष बनाने के लिए 21 हजार रुपयों की मांग की। जिस पर कार्यकर्ताओं का माथा ठनका। मारपीट के बाद इस फर्जी प्रदेश अध्यक्ष को क्वार्सी थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। सुमित के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है। ये मुकदमा योगेश गुप्ता की तहरीर पर हुआ है, जो वर्तमान में संगठन के जिलाध्यक्ष हैं। इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं, इसका मुख्यालय गोरखधाम पीठ गोरखपुर है। आगरा के लोहा मंडी निवासी सुमित कटियार को महीनों पहले ही विहिम के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।
हिंदूवादी नेता आदित्य पंडित के अनुसार आगरा के लोहा मंडी निवासी सुमित कटियार ने उससे कुछ दिन पहले संपर्क किया था। उसने खुद को विहिम का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बताते हुए कहा था कि अलीगढ़ की महानगर और जिला कमेटी पांच माह पहले भंग की जा चुकी है। वह आदित्य को अलीगढ़ जिलाध्यक्ष का पद दे सकता है। सहमति बनने पर उसने एक जून को कार्यक्रम का आयोजन कर पद ग्रहण करने की बात कही। उसकी बात मानकर ताजपोशी की सारी तैयारियां कर ली गईं।
नौरंगाबाद स्थित युवराज पैलेस में पद ग्रहण समारोह का आयोजन चल ही रहा था कि सुमित कटियार ने 21 हजार रुपये की मांग कर दी। इसी बात पर उसके प्रदेश पदाधिकारी होने पर शक हुआ। शक होने पर उसके संबंध में गोरखपुर कार्यालय में संपर्क किया गया तो पता लगा कि वह फर्जी प्रदेश अध्यक्ष है। इससे पूर्व में भी कई जिलों में जालसाजी कर चुका है। इससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने उसकी जमकर धुनाई कर दी और ज्वालापुरी पुलिस चौकी ले गए।
वहां से उसे क्वार्सी थाना पुलिस अपने साथ थाने ले आई। इधर, सूचना पर विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष योगेश गुप्ता भी पहुंच गए। योगेश गुप्ता और आदित्य पंडित की ओर से आरोपी के खिलाफ ठगी और जालसाजी करने की तहरीर क्वार्सी पुलिस को दी गई है। खबर लिखे जाने तक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की कार्यवाही चल रही थी ।