बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
September 21, 2024
अंतरराष्ट्रीय ब्रेकिंग न्यूज़ समाज

बेटे के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई महिला नेता, पति ने किया वीडियो वायरल

  • May 25, 2024
  • 1 min read
बेटे के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई महिला नेता, पति ने किया वीडियो वायरल

कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक स्थिति में महिला नेता की वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह महिला थाईलैंड की रहने वाली है. जो अपने एडॉप्ट किए गए बेटे के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई है |

खबर के अनुसार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 45 वर्षीय प्रापापोर्न चोइवा डकोह इस समय में स्थानीय चैंबर ऑफ कॉमर्स की प्रेसिडेंट के तौर पर है. जिसकी वीडियो प्रापापोर्न के पति टी ने अपने ही गोद (एडॉप्ट) लिए हुए 24 वर्षीय बेटे के साथ आपत्तिजनक हालातों में पकड़ा है. ऐसे में दोनों का ये बेटा एक मांक यानी (भिक्षु) है. चूकीं ये पुरा मामला थाईलैंड का है|

ऐसे में प्रापापोर्न चोइवा डकोह के पति के द्वारा ही वीडियो बनाया गया है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया. जानकारी के अनुसार, टी को पहले से ही अपनी पत्नी प्रापापोर्न पर उनके बेटे से नजदीकियों पर संदेह था. और घटना के दिन जबकि प्रापापोर्न ने उसकी कॉल का जवाब नहीं दिया तो पति ने जल्दी से घर पहुंचे. और उन्होंने जो कुछ भी दोनों को आपत्तिजनक हालातों में देखा उससे टी की पांव तले जमीन खिसक गई |