दो कौड़ी का हो गया है मुसलमान !
लखनऊ | देश में एनडीए की मोदी सरकार का शपथग्रण रविवार को होने जा रहा है | विपक्षी इंडिया गठबंधन ने भी इस चुनाव में अच्छा रिजल्ट दिया है | यूपी में भी सपा-कांग्रेस के गठबंधन ने भाजपा को पछाड़ दिया है | इन्ही सब बिंदुओं पर व्यवस्था दर्पण मीडिया ग्रुप ने पूर्व कैबिनेट मंत्री, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ मसूद अहमद से वार्ता की |
डॉ मसूद अहमद ने मुस्लिम सियासत पर बोलते हुए खुलकर कहा कि मुस्लिमो की हैसियत दो कौड़ी की रह गयी है | उन्होंने पीएम मोदी, राहुल गाँधी और मायावती पर खुलकर अपने विचार रखे | डॉ मसूद अहमद ने किसको लेकर क्या कहा देखें ये पूरा इंटरव्यू-