सिरफिरे ने OLX पर बेचने को डाल दिया AMU में खड़ा फाइटर प्लेन, कीमत लगाई 10 करोड़
अलीगढ | किसी सिरफिरे ने ऑनलाइन ओएलएक्स पर AMU में खड़े फाइटर प्लेन को बेचने का एलान कर दिया | एएमयू में इंजीनियरिंग विभाग के बाहर प्रतीक के रूप में खड़े फाइटर प्लेन को बेचने के लिए किसी ने सोमवार को ओएलएक्स पर विज्ञापन डाल दिया। इसकी जानकारी होते ही इंतजामिया ने मामले की जांच शुरू करा दी। हालांकि कुछ देर बाद विज्ञापन हटा लिया गया।
विवि में इंडियन एयर फोर्स के प्रतीक के रूप में 2009 से खड़े एक फाइटर प्लेन को किसी ने ओएलएक्स की साइट पर बेचने का विज्ञापन दे दिया। इसकी कीमत 9,99,99,999 रुपए रखी। ओएलएक्स साइट पर इस प्लेन को बेचने का विज्ञापन सोमवार को ही पोस्ट किया गया था। लेकिन मामले की जानकारी सोशल मीडिया पर आते ही ऐसा करने वाले ने विज्ञापन डिलीट कर दिया।
विवि के प्रॉक्टर ने बताया कि किसी ने ओएलएक्स पर हमारे इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने खड़े प्लेन के लिए विज्ञापन डाला है। विज्ञापन पूरी तरह फर्जी है, जिसका एएमयू से कोई लेना देना नहीं है। विज्ञापन ओएलएक्स पर अब शो नहीं कर रहा है। पता लगाया जा रहा है कि ये विज्ञापन किसने डाला था।