फिल्म ‘बागी 3’ बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल, पहले दिन ही कमा सकती है इतने करोड़-
![फिल्म ‘बागी 3’ बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल, पहले दिन ही कमा सकती है इतने करोड़-](https://vyavasthadarpan.com/wp-content/uploads/2020/03/baghi.jpg)
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बागी 3’ रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म ‘बागी’ फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है। फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यह एक्शन पैक्ड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है और तगड़ी कमाई करने के लिए भी तैयार है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी होगी। यह पहले दिन 7 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर सकती है।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ दोनों ही फिल्म पहले दिन एक जैसा ही कलेक्शन कर सकती हैं। हालांकि, ‘बागी 2’ गुड फ्राइडे के दिन रिलीज की गई थी जिसकी प्री-बुकिंग मिलाकर 25 करोड़ के आसपास की कमाई हुई थी।
ओपनिंग डे कलेक्शन पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि बागी पहले से लोगों के बीच काफी मशहूर फ्रैंचाइजी है। दर्शकों को एक्शन पैक्ड फिल्में देखनी पसंद आती हैं। अगर ग्राफ देखा जाए तो ‘बागी 2’ ने पहले दिन जो कि गुड फ्राइडे को 25 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया था। उम्मीद है कि ‘बागी 3’ भी इसके आसपास का कलेक्शन करेगी।