अलीगढ में 13 किसानों के खिलाफ पराली जलाए जाने पर FIR
अलीगढ | प्रदूषण बढ़ने से रोकने के लिए पराली को लेकर जमीन से लेकर सेटेलाइट तक से नजर रखी जा रही है। शनिवार को जिलेभर में पराली जलाने पर 13 किसानों के खिलाफ कृषि विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई। अब तक 40 पर मुकदमा दर्ज हो चुका है।
उप निदेशक कृषि अनिल कुमार ने बताया कि पराली जलाए जाने से रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसे रोकने के लिए सेटेलाइट से नजर रखी जा रही है। शुक्रवार की देर रात तक कृषि विभाग की टीमों ने जिलेभर में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ जगह किसान पराली जलाते मिले। थाना पिसावा, गभाना व हरदुआगंज में 13 किसानों पर पराली जलाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है ।