सावधान : ठग ने जयंत चौधरी के निजी सचिव की बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, लोगों से मांग रहा रुपये
नई दिल्ली । कोरोना लॉकडाउन में साइबर अपराधियों ने ठगने के नए नए तरीके ढूंढ लिए हैं। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद जयन्त चौधरी के निजी सचिव बीरपाल मलिक की फर्जी फेसबुक आईडी हैकर्स ने बना ली है । इतना ही नहीं उस आईडी से रालोद नेताओं से रुपये मांगे जा रहे हैं । इस तरह के मामले स्व रालोद नेताओं में हड़कंप मच गया है ।
दरअसल, हैकर्स ने बीरपाल मलिक की फेसबुक आईडी की तरह ही प्रोफाइल फ़ोटो और कवर फ़ोटो लगाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और मदद मांगने के जरिये रुपये मांगे ।रालोद नेता को शक हुआ तो उसने बीरपाल मलिक से संपर्क किया, हकीकत से सबके होश उड़ गए ।
जयंत चौधरी के निजी सचिव बीरपाल मलिक ने अपनी ओरिजिनल आईडी से पोस्ट करके लोगों को सावधान किया है और रुपये न देने की बात कही है। साथ ही रुपये देने पर स्वंय की जिम्मेदारी होने की बात कही है । बीरपाल मलिक ने कहा है कि पुलिस में हैकर्स के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया जाएगा ।