बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

एक लाख का इनामी सपा का पूर्व नेता, हत्यारा गौरव उर्फ रुद्राक्ष पंडित एनकाउंटर में गिरफ्तार

  • April 21, 2021
  • 1 min read
एक लाख का इनामी सपा का पूर्व नेता, हत्यारा गौरव उर्फ रुद्राक्ष पंडित एनकाउंटर में गिरफ्तार

हाथरस | हत्यारा सपा का पूर्व नेता गौरव सोंगरा पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार हुआ है | पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे एक लाख रुपये के इनामी गौरव उर्फ रुद्राक्ष पंडित और उसके एक साथी सोनू तोमर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सोनू तोमर मध्य प्रदेश का 40 हजार रुपये का इनामी है। इन दोनों के पैरों में गोली लगी है और दोनों को उपचार के लिए देर रात बागला जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया।

बताते चलेंकि सासनी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मार्च को दिन-दहाड़े एक किसान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इसके पीछे कारण यह था कि इस किसान की बेटी से एक दबंग युवक ने छेड़खानी की थी। इस किसान ने मुकदमा दर्ज कराया था। यह युवक गौरव उर्फ रुद्राक्ष पंडित इस मामले में जेल गया था और जेल से छूटने के बाद वह इस किसान पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था। एक मार्च को दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद काफी बवाल हुआ था। उस समय इस मामले में पांच लोगों को नामजद किया गया था। पुलिस ने चार आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी गौरव उर्फ रुद्राक्ष पंडित निवासी तिकोना जिला श्रावस्ती पुलिस के हाथ नहीं लगा था। लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखकर अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।

तब से पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिशें दे रही थी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था। मंगलवार की रात्रि करीब नौ बजे पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सासनी-इगलास रोड पर मुठभेड़ के बाद गौरव और उसके एक साथी सोनू तोमर निवासी मुरैना मध्य प्रदेश को दबोच लिया। पुलिस से हुई मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस को इनके पास से एक अवैध पिस्टल, एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए। इन दोनों को घायल अवस्था में उपचार के लिए बागला जिला चिकित्सालय लाया गया। वहां पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल भी पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए एक हत्या का आरोपी गौरव है। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है, जबकि दूसरा सोनू तोमर है। उस पर भी मध्य प्रदेश पुलिस ने 40 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। उन्होंने पुलिस टीम को इनाम देने की भी घोषणा की है।

ऐसे आया हाथ-
एसपी विनीत जायसवाल के मुताबिक सोनू तोमर मध्यप्रदेश के परमाल गैंग का शूटर है। उसने जुलाई 2019 में ग्वालियर के प्रॉपर्टी डीलर पंकज सिकरवार की हत्या की थी। ग्वालियर में उस पर 30 हजार रुपये और मुरैना में 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है। एसपी ने बताया कि हाथरस पुलिस और एसओजी ने मुठभेड़ के बाद गौरव शर्मा और उसके साथी सोनू तोमर को घेराबंदी के बाद पकड़ लिया जबकि इनका एक साथी कार लेकर वहां से फरार हो गया। गौरव के दोनों पैरों में तो सोनू के एक पैर में गोली लगी है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सासनी हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपी गौरव पर रासुका लगाने की भी घोषणा की थी।