16
अमित शर्मा/गौतम बुद्ध नगर | मानसून की शुरुआत से पहले की बारिश ने लोगो के लिए नई मुसीबतें दे दी हैं | दिल्ली से सटे गौतमबुद्द नगर के गाँवों के भी यही हालात हैं | जिला प्रशासन की अनदेखी से कई गाँवों में जलभराव की समस्या बन गयी है | हालात यह हैं कि लोगों का घर से निकलना दूभर हो रहा है | जिले के गाँव भाईपुर बह्मनान में एक तलाब ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ हैं, मानसून एवं तेज बरसात के चलते इस तालाब का पानी तलाब के आस पास मौजूद सभी घरों में भर गया हैं एवं सभी रास्ते बंद हो गए हैं | लोगो ने भाजपा के क्षेत्रीय विधायक और सांसद को लोगो ने समस्या से अवगत कराया है लेकिन अभी तक किसी ने कोई सुध नहीं ली है | जल भराव के कारण बच्चों को स्कूल जाते समय कड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं ।