सोने-चांदी के रेट में आयी भारी गिरावट, जानें आज के रेट-
Gold Siver Price Today 13th March 2020: सोने-चांदी के कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक बुलियन मार्केट में शुक्रवार को 10 ग्राम सोना 1355 रुपया टूटकर 42019 रुपये पर खुला। गुरुवार को यह 42019 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी के रेट में 2610 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट देखी जा रही है। गौरतलब है कि बुलियन सोना और चांदी है, जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है।
13 फरवरी को बुलियन मार्केट में इस भाव पर बिक रहा सोना
धातु शुद्धता 13 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) 12 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 42019 43374 -1355
Gold 995 41851 43200 -1349
Gold 916 38489 39731 -1242
Gold 750 31514 32531 -1017
Gold 585 24581 25374 -793
Silver 999 42730 (रुपये/किलो) 45340 (रुपये/किलो) -2610 (रुपये/किलो)
क्या है बुलियन मार्केट
सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। बुलियन मार्केट वह जगह होती है जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है।