बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
February 5, 2025
बाजार बिज़नेस ब्रेकिंग न्यूज़

40 हजार को फिर पार कर गया सोना, जानिए आज का रेट –

  • September 3, 2019
  • 1 min read
40 हजार को फिर पार कर गया सोना, जानिए  आज का रेट –

नई दिल्ली | विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी से दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना मंगलवार को 595 रुपये की छलाँग लगाकर 40,195 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोने का यह 29 अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है। गत 29 अगस्त को यह 40,220 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर रहा था। हालाँकि, उसके बाद लगातार तीन कारोबारी दिवस इसमें गिरावट रही थी।

https://www.youtube.com/watch?v=HQ04BNtMpW4

स्थानीय बाजार में चाँदी में भी तेजी रही। यह 270 रुपये चढ़कर 49,070 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी जो इसका रिकॉर्ड स्तर है। चाँदी के सिक्कों की कीमत भी 30 रुपये बढ़कर अब तक के उच्च्तम स्तर पर पहुँच गयी।जसजस विदेशों में सोना हाजिर 5.65 डॉलर चमककर 1,531.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 11.90 डॉलर की छलाँग लगाकर 1,541.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

https://www.youtube.com/watch?v=z7IITyNpmEk

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से जारी व्यापार युद्ध के गहराने से दोनों कीमती धातुओं में तेजी आयी है। इसके अलावा वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका से भी निवेशक पीली धातु का रुख कर रहे हैं। हालाँकि, मजबूत डॉलर के कारण सोने की बढ़त सीमित रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.12 डॉलर चढ़कर 18.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी। स्थानीय बाजार में लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद सोने में तेजी लौटी है। सोना स्टैंडर्ड 595 रुपये उछलकर 40,195 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 40,025 रुपये प्रति दस ग्राम बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 400 रुपये की मजबूती के साथ 30,300 रुपये पर रही।

https://www.youtube.com/watch?v=cnB7VyPkWGk

चाँदी हाजिर 270 रुपये की बढ़त में 49,070 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर रही। भविष्य में कीमतों में तेज वृद्धि की आशंका में चाँदी वायदा 1,100 रुपये चढ़कर 47,840 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी 30-30 रुपये चढ़कर क्रमश: 1,030 रुपये और 1,040 रुपये के भाव बिके।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. : 40,195 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….: 40,025 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..: 49,070 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम….: 47,840 रुपये
सिक्का लिवाली………………: 1030रुपये
सिक्का बिकवाली…………….: 1,040 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम………….: 29,900 रुपये