बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ समाज

भागकर शादी करने वाले आशिकों के लिए राजस्थान में अच्छी खबर

  • January 25, 2019
  • 1 min read
भागकर शादी करने वाले आशिकों के लिए राजस्थान में अच्छी खबर

राजस्थान के लव बर्ड्स के लिए अच्छी खबर! जल्द ही यहां अपने माता-पिता की इजाजत के बगैर शादी करने वाले प्रेमी जोड़ों को रहने के लिए सुरक्षित जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। एडिश्नल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजीपी) (नागरिक अधिकार) जंगा श्रीनिवास राव ने यह जानकारी दी है। 

यहीं नहीं, राजस्थान पुलिस ऐसे प्रेमी जोड़ों को फौरन मदद मुहैया कराने के लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू करेगी। अगर कोई कपल हेल्पलाइन पर फोन कर खुद की जान को खतरा बताता है तो उसे फौरन सुरक्षा दी जाएगी। कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला प्रमुखों को हेल्पलाइन शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं।  राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश को लागू करने के लिए एडीजीपी राव ने ऐसे कपल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत मसौदा तैयार किया है। ऐसे कपल, जिन्हें शादी का कदम उठाने के चलते अपने रिश्तेदार से जान का खतरा है, उन्हें पुलिस के इस कदम से बड़ी राहत मिलेगी। 

एडीजी राव ने सभी पुलिस रेंज और जिला प्रमुखों को प्रत्येक जिला मुख्यालय और पुलिस स्टेशनों में सबसे वरिष्ठ महिला पुलिस ऑफिसर को नोडल ऑफिसर के तौर पर तैनात करने का आदेश दिया गया है। कपल के सुरक्षा मांगने पर फौरन कदम उठाना नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी होगी। सूत्रों के मुताबिक डीजीपी कपिल गर्ग ने ऐसे प्रेमी जोड़ों के लिए आश्रय गृह बनाने का सुझाव कोर्ट को दिया था।