बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
छात्र एवं शिक्षा दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

JNU में छात्राओं पर गुंडों का हमला, छात्रसंघ अध्यक्ष का सिर फटा, ABVP पर आरोप, देखें लाइव वीडियो-

  • January 5, 2020
  • 1 min read
JNU में छात्राओं पर गुंडों का हमला, छात्रसंघ अध्यक्ष का सिर फटा, ABVP पर आरोप, देखें लाइव वीडियो-

नई दिल्ली । मास्क पहने एक दर्जन के करीब गुंडों ने JNU छात्रों पर जमकर हमला बोला । जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (#जेएनयू) कैंपस में रविवार शाम को हुए इस हमले में छात्र संघ अध्यक्ष आइश घोष का सिर फट गया है। #ABVP पर हमले का आरोप है ।

https://youtu.be/hjshH_al9f0

बताया जा रहा है कि विंटर सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन के लिए पांच जनवरी आखिरी दिन था, इसलिए छात्र रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते थे। मगर लेफ्ट और छात्र संघ ने उनको रोकने की कोशिश की। इस दौरान छात्रों के दोनों गुट आपस में भिड़ गए।

https://youtu.be/mPLxUdNBAYc

इसके बाद पेरियार हॉस्टल के सामने पत्थरबाजी शुरू हो गई। घटना के बाद कैंपस में पुलिस पहुंची है। घटना में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं कई अन्य छात्रों को पुलिस अपने साथ ले गई है। जेएनयू में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) की अध्यक्ष आइश घोष ने कहा, ‘मुझे मास्क पहने गुंडों ने बेरहमी से पीटा है। मेरा खून बह रहा है और मुझे बेहरमी से पीटा गया है। उन पर नकाब पहने लोगों ने हमला किया है।’