गोरखपुर-फूलपुर लोकसभा में भाजपा की करारी हार, सपा की शानदार जीत, पढ़े हार पर क्या बोले CM योगी-
लखनऊ । देशभर की सुर्खियों में रहे यूपी लोकसभा उपचुनावों में भाजपा को करारी हार हाथ लगी है । गोरखपुर और फूलपुर में भाजपा के कमल को जनता ने खिलने नही दिया है । समाजवादी पार्टी की साईकिल पर सवार हुए बसपा के हाथी को सिर-माथे लिया है । बुद्ववार को आये नतीजों ने भाजपा की बोलती बंद कर दी है । सीएम योगी आदित्यनाथ ने तो चुनाव में भाजपा की आधिकारिक हार की घोषणा होने से पहले ही हार मान ली । फूलपुर में 60 हजार से अधिक वोटो से तो गोरखपुर में 20 हजार से अधिक मतों से सपा प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है ।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव में दोनों लोकसभा सीट हारने के बाद हार को स्वीकार करते हुए कहा कि जनता का फैसला स्वीकार है । हार के कारणों की समीक्षा करेंगे । उन्होंने कहा कि हम अति उत्साह में हारे हैं, हार के कारणों को जानेंगे । उन्होंने कहा कि बसपा-सपा ने बेमेल गठजोड़ कर सौदेबाजी की है । भाजपा की हार के बाद सीएम योगी दुखी दिखे । सोशल मीडिया पर भाजपा की हार छाई हुई है ।