UP में कोरोना से ख़ुशी की खबर, मिले 7735 नए पॉजिटिव, ढाई गुना ज्यादा लोग हुए रिकवर
लखनऊ | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट आ रही है जिससे बड़ी राहत मिलती दिख रही है। राज्य में शुक्रवार को 7735 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इससे पहले कल संक्रमण के 6725 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे। कल की तुलना में आज नए मरीजों की संख्या में लगभग एक हजार का अंतर है। हालांकि मौतों का सिलसिला घट रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड के 7735 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 172 लोगों की वायरस के कारण मौत हुई है। वहीं 17,668 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,06,276 है। इसके अलावा 15,34,176 लोग अबतक कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि 18,760 लोगों ने जान गंवाई है।
अधिकारियों का कहना है कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ‘ग्राम निगरानी समितियों’ के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं। राज्य में कोरोना को मात देने के लिए बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।