हाथरस : पेट्रोल पंप पर फायरिंग से दहशत, एक की मौत
यूपी। हाथरस में सिकन्द्रराव रोड पर पुलिस लाइन से सटे एक पेट्रोल पंप पर चौपहिया वाहन पर सवार बदमाशों ने बीती रात मौजूद कर्मी से मारपीट और फायरिंग कर के एक को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज देने के बाद आगरा रेफर कर दिया गया है।
हाथरस के सिकन्द्रराव रोड पर पुलिस लाइन से सटा सपा के पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल के चचेरे भाई राजकुमार का पेट्रोल पंप है। बीती रात को एक वाहन में सवार कुछ लोगों ने गाड़ी में तेल डलवाया। सेल्समैन द्वारा तेल के 1230 रुपये मांगने पर इन लोगों ने पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर वहां सो रहे दो कर्मियों पर भी हमला बोल दिया। इस वारदात में गोली लगने से संजीव की मौत हो गई तथा कोमल सिंह और एक अन्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों को जिला अस्पताल से आगरा रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।