लोकसभा चुनाव : बुलंदशहर और हाथरस पर आज होगी BJP उम्मीदवार की घोषणा
शुभम अग्रवाल/ अलीगढ़ । होली की शाम भाजपा ने 184 उम्मीदवारों की सूची जारी की। बुलंदशहर और हाथरस लोक सभा क्षेत्र की पड़ोसी सीटों से उम्मीदवार घोषित किये गए, लेकिन बुलन्दशहर व हाथरस का नाम नही आया। भाजपा ने अलीगढ़ से वर्तमान सांसद सतीश गौतम को मौका दिया है। गौतमबुद्ध नगर से डॉ महेश शर्मा ही प्रत्याशी होंगे । एटा से वर्तमान सांसद राजवीर सिंह राजू ही लड़ेंगे। मथुरा से वर्तमान सांसद सिने तरीका हेमा मालिनी, आगरा से प्रदेश सरकार के पशुधन विकास मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को प्रत्याशी बनाया है। मेरठ से राजेन्द्र अग्रवाल उम्मीदवार घोषित किये गए हैं ।
बुलन्दशहर और हाथरस में भाजपाईयों को यहां से प्रत्याशी घोषणा का कई दिनों से इंतज़ार है। अब कल तक इंतज़ार करना होगा। बताया जा रहा है कि हाथरस, बुलन्दशहर उर नगीना सुरक्षित सीट पर आज घोषणा हो सकती है ।
बताते चलें कि बुलन्दशहर पर सांसद भोला सिंह के अलावा पूर्व विधायक होराम सिंह, राधिका राजपूत, संजीव सूर्यवंशी टिकट के दावेदार हैं । वहीं हाथरस से राजेश दिवाकर के खिलाफ विधायक राजवीर दिलेर की बेटी मंजू दिलेर, अतुल बाल्मीकि सहित कई दावेदार हैं ।