बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राष्ट्रीय

प्रियंका गाँधी बोलीं- ‘हाथरस के DM को किया जाए बर्खास्त’

  • October 5, 2020
  • 1 min read
प्रियंका गाँधी बोलीं- ‘हाथरस के DM को किया जाए बर्खास्त’

लखनऊ | कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करके कहा है कि हाथरस के पीड़ित परिवार के अनुसार, सबसे बुरा बर्ताव डीएम का था। उन्हें कौन बचा रहा है? उन्हें अविलंब बर्खास्त कर पूरे मामले में उनके रोल की जांच हो। परिवार न्यायिक जांच मांग रहा है, तब क्यों सीबीआई जांच का हल्ला करके एसआईटी की जांच जारी है। यूपी सरकार यदि जरा भी नींद से जागी है तो उसे परिवार की बात सुननी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हाथरस कांड की जांच करे सीबीआई-
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाथरस कांड की सीबीआई जांच की सिफारिश को देश और प्रदेश की जनता को गुमराह करने वाला कदम बताया है। पार्टी नेसुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में इस घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता में कहा कि हाथरस की दलित बेटी के साथ हुई दुखद घटना और बेटी को न्याय दिलाने में मीडिया की भूमिका प्रशंसनीय है। पुलिस ने शव को गायब करके रात्रि में 2.30 बजे जला दिया और पीड़िता के गांव में अघोषित कर्फ्यू लगा दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने गए तो उन्होंने पांच मांगें रखीं। इनमें घटना की न्यायिक जांच भी शामिल है।