RSS के शस्त्रपूजन में ठेंगे पर कानून, हाथरस BJP विधायक पुत्र ने की फायरिंग, फोटो जर्निलस्ट भी घायल
हाथरस । उच्चतम न्यायालय की सख्त गाइडलाइन और योगी सरकार के निर्देशों के बावजूद हाथरस में आरएसएस के शस्त्र पूजन के कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग हुई । भाजपा विधायक के बेटे ने फायरिंग जमकर की । सत्ता के नशे में चूर विधायक पुत्र खुद तो घायल हुए ही, साथ ही मीडियाकर्मी के भी गोली लग गयी । मीडियाकर्मी हिंदुस्तान अखबार का फोटो जर्नलिस्ट है । घायल स्थिति में छायाकार को अलीगढ़ रेफर किया गया। इस मामले में पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए हैं।
बागला इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शस्त्र पूजन के बाद किसी ने एनाउंस कर दिया कि लोग अपने हथियारों से फायरिंग कर सकते हैं। इस पर वहां फायरिंग की होड़ सी लग गई। सदर विधायक हरी शंकर माहौर के पुत्र दिनेश उर्फ दीपू माहौर भी राइफल से फायर करने लगे। इस दौरान राइफल की बट धमाके से फट गई। बट में लगा जस्ता और प्लास्टिक गोली की तरह चला। उसका कुछ हिस्सा विधायक के बेटे के कंधे में जा लगा। पास ही खड़े हिन्दुस्तान के छायाकार विनोद शर्मा के गले में जस्ता का एक बड़ा टुकड़ा जा घुसा। कुछ देर तो विनोद को यह अहसास ही नहीं हुआ कि कुछ हुआ है। कुछपल बाद ही उसे उल्टी हुई। उल्टी में खून आने पर पर वह घबरा आ गया। कुछ ही देर में गले से खून बह निकला। उसके सारे कपड़े खून से लथपथ हो गये। आवाज निकलनी बंद हो गयी। यह देखकर समारोह में मौजूद भाजपाइयों के होश उड़ गए। विधायक अपनी गाड़ी से विनोद को जिला अस्पताल ले आए। एक्सरे में गले में टुकड़ा फंसा मिला। डॉक्टरों ने उसे तुरन्त रेफर कर दिया। सदर ब्लॉक प्रमुख अमर सिंह पांडे उसे तुरन्त अलीगढ़ के प्राइवेट अस्पताल ले गये। वहां ऑपरेशन के बाद गले में फंसे टुकड़े को निकाला गया।
वहीं भाजपा विधायक हरिशंकर माहौर ने कहा कि समारोह में कोई हर्ष फायरिंग नहीं हुई है। मेरे बेटे के हाथ में राइफल लगी थी। अचानक वह जमीन पर गिर गई। इससे उसकी बट टूटकर मेरे बेटे के कंधे में लगी और पास में खड़े विनोद शर्मा के गले में लग गयी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर सकती है। हाथरस के एसपी ने बताया कक हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने अपनी ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाकी पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ब्लॉक प्रमुख ने बचाई छायाकार की जिंदगी-
हाथरस। छायाकार को अलीगढ़ ले जाने के लिए जब कोई एम्बुलेंस नहीं मिली तो ब्लाक प्रमुख अमर सिंह पांडे आनन-फानन विनोद को अपनी गाड़ी में लेटाकर अलीगढ़ के लिए दौड़ लिये। उन्होंने किसी का इंतजार नहीं किया। अलीगढ़ पहुंचकर उपचार शुरु करा दिया। बाद में भाजपा के लोगों का तांता लगा रहा।
पुलिस ने लिखे दो मुकदमे-
हाथरस। हाथरस गेट कोतवाली के उपनिरीक्षक घनेन्द्र शर्मा ने अपनी ओर से दो मुकदमे दर्ज किए हैं। एक मुकदमा हर्ष फायरिंग में सदर विधायक के बेटे दिनेश उर्फ दीपू के खिलाफ दर्ज किया है। दूसरा मुकदमा उस व्यक्ति के खिलाफ लिखा गया है जिसने अपने नाम लिए गए शस्त्र को विधायक के बेटे के हाथों में दिया है।