कल पूरी हो सकती है अयोध्या मामले में सुनवाई, CJI ने दिए संकेत
नई दिल्ली | सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले की सुनवाई पूरी होने की संभावना है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने इसके संकेत दिए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार दोपहर लंच के बाद मोल्डिंग ऑफ रिलीफ पर बहस हो जाए। मुस्लिम पक्ष के वकील को एक घंटे और हिंदू पक्ष के वकील को 45 मिनट मिलेगा। वहीं, चारों हिंदू पक्षकारों को 45-45 मिनट समय दिया गया है।
मंगलवार को सुनवाई के 39वें दिन हिंदू पक्ष के वरिष्ठ वकील के पाराशरण ने कहा कि बाबर ने अयोध्या में मस्जिद बनाकर बाबर ने ऐतिहासिक भूल की है। ऐसा करके बाबर ने खुद को सभी नियम-कानून से ऊपर मान लिया। इस भूल को सुधारे जाने की जरूरत है। अयोध्या में कई मस्जिदें हैं, जहां मुस्लिम नमाज अदा कर सकते हैं, लेकिन हिंदू भगवान राम के जन्मस्थान यानी अयोध्या को नहीं बदल सकते।
मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा- क्या आप बता सकते हैं कि अयोध्या में कितने मंदिर है? पाराशरण ने कहा कि मैंने अपना तर्क भगवान राम के जन्मस्थान को लेकर दिया था। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले में 4-5 नवंबर को फैसला सुना सकता है।