श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में हाई अलर्ट, जन्मस्थान की बढ़ाई गई सुरक्षा
इकरार अली/मथुरा। पाकिस्तान के साथ तनातनी चलते कान्हा की नगरी में हाई अलर्ट है। लखनऊ से जनपद के एसएसपी को भी इस बाबत निर्देष मिले हैं कि सभी महत्वपूर्ण धार्मिक इमारतों की सुरक्षा बढा दी जाए। वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाक सेना की गोलाबारी के बाद माहौल गरमाया हुआ है। कृष्ण जन्मभूमि को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां यहां आनेजाने वालों की भी निगरानी कर रही है। आसपास बने होटल-गेस्ट हाउस में रजिस्टर चेक किए गए तथा पर्यटकों के सामान की जांच हुई। इस दौरान सीआइएसएफ के कमांडो के अलावा डॉग स्क्वायड को भी शामिल किया गया।
एयर स्ट्राइक के बाद से दोनों देशों में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। देश भर के कई इलाकों में अलर्ट है। सुरक्षा के लिहाज से मथुरा संवेदनशील शहरों में आता है। लिहाजा, यहां भी किसी प्रकार की कोई घटना न हो, इसको लेकर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन पर यात्री निगरानी के बीच होकर निकले। एक-एक यात्री के सामान की बाकायदा जांच की गई। वहां खतरे को भांपने के लिए डॉग स्क्वाड को भी शामिल किया गया था। कुछ यही हाल कृष्ण जन्मभूमि पर भी दिखा।