खंडेलवाल समाज चंडीगढ़ का हुआ होली मिलन समारोह, ‘होली खेले रघुवीरा’ पर झूमे लोग
चंडीगढ़ | खंडेलवाल समाज चंडीगढ़ द्वारा होली मिलन समारोह बड़े ही रंगारंग और उल्लासपूर्ण वातावरण में सेक्टर 35 स्थित सनातन धर्म मंदिर में संपन्न हुआ | इस अवसर पर अखिल भारतीय खंडेलवाल महासभा के प्रधानमंत्री नरेश खंडेलवाल, महासभा पत्रिका के रामसहाय खंडेलवाल, चंडीगढ़ खंडेलवाल समाज के प्रधान कमलेश गुप्ता, वरिष्ट उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, सचिव पवन खंडेलवाल, सतीश बढ़ाया, रवि गुप्ता, पंकज गुप्ता, पायल शाह ने समाज के संत सुन्दरदासजी के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की सुरुवात की तथा सभी समाज बंधुओं को होली की शुभकामना दी |
समाज के प्रेस सचिव सतीश आमेरिया ने बताया की इस अवसर पर अखिल भारतीय खंडेलवाल महासभा के प्रधानमंत्री नरेश खंडेलवाल ने होली को हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार बताया और कहा कि यह मौज-मस्ती व मनोरंजन का त्योहार है। सभी हिंदू जन इसे बड़े ही उत्साह व सौहार्दपूर्वक मनाते हैं । यह त्योहार लोगों में प्रेम और भाईचारे की भावना उत्पन्न करता है। उन्होंने कहा कि होली अन्य सभी त्योहारों से थोड़ा हटकर है। इसका संदेश मौज-मस्ती से परिपूर्ण है। मानव समुदाय अपने समस्त दुखों,उलझनों एवं संतापों को भुलाकर ही इस त्योहार को उसकी संपूर्णता के साथ मना सकता है । फाल्गुन की पूर्णिमा ही नहीं अपितु पूरा फाल्गुन मास होली के रंगों से सराबोर हो जाता है । होली का त्योहार ज्यों-ज्यों निकट आता जाता है त्यों-त्यों हम नए उत्साह से ओत-प्रोत होने लगते हैं।
खंडेलवाल समाज के प्रेस सचिव सतीश आमेरिया ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं ने होली के गीतों के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया | कार्यक्रम में समाज बंधुओं ने एक दुसरे के गुलाल लगाई तथा होली की शुभकामना दी और फूलों की होली का जमकर आनंद उठाया | होली के रसियों पर लोग डांस करने के लिए स्टेज पर चढ़ गए | “आज बृज में होली रे रसिया”, “फाग खेलन बरसाने आये है नटखट नंदकिशोर”, “ मैं तो तुम संग होरी खेलूंगी” “रंग मत डाल रे सांवरिया” “श्याम संग बरसाने आकर खेलो होली” गीतों की प्रस्तुति दी |