बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
September 21, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

बाराबंकी में भीषण हादसा : ट्रक और बस में आमने-सामने से भिड़े,12 की मौत

  • October 7, 2021
  • 1 min read
बाराबंकी में भीषण हादसा : ट्रक और बस में आमने-सामने से भिड़े,12 की मौत

बाराबंकी | बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र किसान पथ पर बाबुरहिया गांव के निकट गुरुवार सुबह किसान पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आमने सामने ट्रक और बस की टक्कर होने के बाद चीख-पुकार मच गई। बस में कई यात्री सवार थे। अबतक 12 लोगों की मौत की सूचना है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि यह संख्या अभी और बढ़ सकती है।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बताते हैं कि कुर्सी रोड की तरफ से अयोध्या रोड की तरफ आ रही बस और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें बस में सवार कई लोग मारे गए।