जौनपुर में बदमाशों ने व्यापारी से लूटे एक लाख
शाहगंज (जौनपुर)।रामलीला भवन चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से रुपए निकालकर बाहर निकले व्यापारी के भतीजे को चाकू से धमकाकर बदमाशों ने एक लाख रुपए लूट लिया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना को अंजाम देने वाला एक लुटेरा बैंक में मौजूद था। जो सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया।
सरपतहां थाना क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी विनोद अग्रहरि राईस मिल चलाते हैं। बुधवार को कुछ लोगों को रुपए देने के लिए अपने भतीजे नीरज अग्रहरि को बैंक भेजा। जो बैंक से चार लाख रुपए निकालकर कुछ लोगों को रुपए का वहीं पर भुगतान कर दिया। बाकी बचा एक लाख रुपया जेब में रखकर बैंक शाखा से बाहर निकला। सीढ़ी पर ही बदमाश ने उसे चाकू से आतंकित कर रुपए लूट लिया और नीचे बाइक लेकर खड़े साथी के साथ भाग निकला। भुक्तभोगी नीरज ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस व परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बैंक के सीसी टीवी कैमरे में घटना को अंजाम देने वाला बदमाश शाखा में मौजूद दिखा। पुलिस बदमाश की सीसी टीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुटी है।