बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली मेट्रो की 4.2 किलोमीटर लंबी ग्रे लाइन का उद्घाटन,नजफगढ़ के लोगों को मिलेगा लाभ

  • October 4, 2019
  • 1 min read
दिल्ली मेट्रो की 4.2 किलोमीटर लंबी ग्रे लाइन का उद्घाटन,नजफगढ़ के लोगों को मिलेगा लाभ

नजफगढ़ के शहरी ग्रामीण इलाके को दिल्ली मेट्रो से जोड़ने वाली 4.2 किलोमीटर लंबी ग्रे लाइन का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कॉरिडोर पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस लाइन पर यात्री सेवाएं शाम से शुरू हो जाएंगी।

पुरी ने कहा कि इस कॉरिडोर के खुलने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में दिल्ली मेट्रो का दायरा बढ़ कर 377 किलोमीटर हो गया है। केजरीवाल ने कहा कि नजफगढ़ के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर से ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को भी लाभ मिलेगा।