गाजा पट्टी पर #इजराइल ने किया #हमला, 25 ठिकानों को किया #तबाह
यरूशलम। फिलस्तीन के क्षेत्र से रॉकेट हमले के जवाब में इजराइल के लड़ाकू विमानों ने आज सुबह गाजा पट्टी पर 25 ठिकानों को निशाना बनाया। सेना ने एक बयान में बताया कि गाजा से रात में इजराइल की ओर रॉकेट समेत 30 प्रोजेक्टाइल दागे गए। सीमा पर 30 मार्च को झड़पों और बड़े सामूहिक प्रदर्शनों के बाद गाजा में तनाव बढ़ गया था। इसमें कम से कम 132 फिलस्तीनी मारे गए।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और अन्य अंतरराष्ट्रीय पक्षकारों ने चेतावनी दी है कि गाजा युद्ध की कगार पर है। इजराइली सेना ने कहा, ‘‘ हमास के आतंकी संगठनों ने इजराइल के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया , रॉकेट हमले किए। वह गाजा पट्टी और वहां रहने वालों को बदतर होती राह पर ले जा रहा है। वर्ष 2008 से इजराइल और हमास के बीच तीन युद्ध हो चुके हैं।