15
राजस्थान/रमेश पुरी गोस्वामी| राजधानी जयपुर के हरमाडा थाना पुलिस वह करधनी थाना पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने वाले कारखाने पर छापेमारी की| पुलिस ने हरमाडा इलाके के श्याम नगर में एक मकान पर छापेमारी कर 450 नकली देसी घी के पीपे बरामद किए हैं।
इस कारखाने में सरस,कृष्णा और महान ब्रांड के रैपर लगाकर नकली घी बनाने का कई दिनों से गोरखधंधा चल रहा था| जिसकी सूचना हरमाड़ा थाना पुलिस को मिली थी सूचना पर हरमाडा थाना अधिकारी लाखन सिंह व करधनी थाना अधिकारी अनिल सिंह मौके पर पहुंचे लेकिन पुलिस को देख कर फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गया| बाद में पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया फूड इंस्पेक्टर वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि वनस्पति और सोयाबीन का तेल मैं SS मिलाकर नकली घी तैयार किया जाता है, और फिर इसको बजारों में बेच देते हैं| पुलिस ने कारखाने से विभिन्न नामचीन कंपनियों के बैनर खाली पीपे और भट्टीयो को बरामद किया है। साथ ही यहा काम कर रहे दो मजदूरों को पुलिस ने हिरासत में लिया है| उनसे पूछताछ की जा रही है इस कारखाने के मालिक का नाम पुलिस ने वीरेंद्र शर्मा बताया है फिलहाल फरार है। पुलिस ने सरस और कृष्णा कंपनी के प्रतिनिधियों को भी मौके पर बुलाया है पुलिस ने बताया कि कारखाने को सील कर दिया गया है और पुलिस कारखाने के मालिक को तलाश कर रही है