Aligarh : J&K के गवर्नर सत्यपाल मलिक से मिले जसीम मोहम्मद, कश्मीर के युवाओं के लिए तैयार की कार्य योजना
अलीगढ़ । डॉ० जसीम मोहम्मद ने जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यापाल मलिक से नई दिल्ली स्थिति जम्मू एवं कशमीर हाऊस मे एक शिष्टाचार भेंट की तथा काशमीर की ज्वलन्त समास्यायों पर चर्चा की। इस सम्बन्ध मे डॉ0 जसीम मोहम्मद ने बताया कि चूकिं कशमीर भारत का एक अभिन्न अंग है और प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी कशमीर घाटी में आतंकवाद समाप्त करके शान्ति बहाल करना चाहते हैं तथा कशमीरी यूवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं अतः उन्होंने काश्मीर पर एक कार्य योजना तैयार की तथा नई दिल्ली मे जम्मू एवं कशमीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भेंट की।
डॉ0 जसीम मोहम्मद की राज्यपाल सत्यपाल मलिक से सकारात्मक वार्ता हुई । राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि कशमीर घाटी में यूवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता मे है। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि घाटी के यूवाओं मे गुस्सा तथा निराशा है जिसको दूर किया जाना आवश्यक है उन्होंने कहा कि कशमीरियों से सीधी वार्ता की जानी चाहिए और उनकी समस्यायों को चिन्हित करके उन्हें दूर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि घाटी मे प्रजातान्त्रिक मूल्यों की बहाली हमारी प्राथमिक्ता है। काशमीर घाटी मे विकास जमीनी स्तर पर नज़र आना चाहिए और काशमीरियों को मुख्यघारा मे लाया जायेगा।
डॉ0 जसीम मोहम्मद ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से आग्रह किया कि कशमीर घाटी में यूवाओं को शिक्षा तथा उद्यामिता की ओर बढ़ाने के लिए सरकार एक ब्रहत योजना बनाये। उन्होंने कहा कि कशमीरी यूवा भी अब अपना आर्थिक सशक्तिकरण करना चाहते हैं और उन्हें उसका अवसर मिलना चाहिऐ। इस अवसर पर डॉ0 जसीम मोहम्मद ने सर सैयद पर अपनी का लिखित पुस्तकों का एक सेंट भी राज्यपाल सत्यपाल मलिक को भेंट किया जिसे उन्होंने संहर्ष स्वीकार किया।