बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के शोक में जयन्त चौधरी ने स्थगित की गौ रक्षा-किसान रक्षा पंचायत

  • August 16, 2018
  • 1 min read
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के शोक में जयन्त चौधरी ने स्थगित की गौ रक्षा-किसान रक्षा पंचायत

अलीगढ़ । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर रालोद में भी शोक की लहर है । रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयन्त चौधरी ने अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं । अलीगढ़ के खैर क्षेत्र के गांव भानोली में शुक्रवार 17 अगस्त को होने वाली गौ रक्षा- किसान रक्षा पंचायत को जयन्त चौधरी ने स्थगित जार दिया है । पश्चिमी यूपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल चौधरी ने बताया है कि भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी का का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है । उन्होंने बताया कि रालोद भी देश के लोकप्रिय नेता के निधन पर शोक व्यक्त करता है और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयन्त चौधरी जी अटल जी के निधन से आहत हैं । जयन्त चौधरी जी ने 17 अगस्त को होने वाली गौ रक्षा- किसान रक्षा पंचायत को स्थगित कर दिया है । भानोली में होने वाली इस पंचायत की आगामी तिथि शीघ्र ही घोषित जार दी जाएगी । डॉ अनिल चौधरी ने राष्ट्रीय लोकदल की ओर से अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर शोक भी व्यक्त किया है ।

बताते चलें कि गुरुवार को खैर क्षेत्र में होने वाली इस पंचायत को लेकर सियासी पारा हाई था । एसडीएम द्वारा अनुमति न देने पर रालोद के जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी और पूर्व विधायक भगवती प्रसाद तहसील में ही धरने पर बैठ गए थे । बाद में डीएम के हस्तक्षेप पर रालोद को जनसभा की अनुमति दी गयी ।