#JNU से गायब हुई रिसर्च स्कॉलर, पांचवे दिन भी सुराग नही लगा पाई दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली| जेएनयू से पिछले डेढ़ साल से गायब छात्र नजीब अहमद को अब तक पुलिस ढूंढ भी नहीं पाई है कि विश्वविद्यालय से एक पीएचडी की छात्रा के गायब होने की खबरें आ रही हैं। जेएनयू से एक 26 वर्षीय रिसर्च स्कॉलर लापता है जिसका नाम पूजा है। वह एमफिल लाइफ साइंस की प्रथम वर्ष की छात्रा है। छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी खोज शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पूजा कसाना जेएनयू में एफफिल की लाइफ साइंसेज की छात्रा है और उसने आखिरी बार 10 मार्च को परिवारवालों से बात की थी। उसमें उसने बताया था कि वह बाहर खाना खाने जा रही है।
अगले दिन 11 मार्च को जब उसके पिता फोन किया तो उसका फोन नहीं लगा। इसके बात चिंतित पिता जेएनयू पहुंच गए और मिलने की कोशिश की तो पता चला कि उसका कमरा बंद था। जब जेएनयू प्रशासन ने इस बात की कोई सही जानकारी नहीं दी तो पिता ने पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस अब पूजा की तलाश कर रही है। पूजा का परिवार गाजियाबाद का रहने वाला है।