बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 24, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़

कन्हैया कुमार के समर्थन-विरोध को लेकर अमुवि छात्रसंघ में बवाल, FIR दर्ज

  • April 27, 2019
  • 1 min read
कन्हैया कुमार के समर्थन-विरोध को लेकर अमुवि छात्रसंघ में बवाल, FIR दर्ज

अलीगढ | जेएनयू के कन्हैया कुमार बिहार से लोकसभा चुनाव मैदान में हैं लेकिन अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में उनको लेकर बवाल जारी है | कल तक कन्हैया कक समर्थन करने वाले आज उनके वीयर्ध में आ गए हैं | हालात यह हैं कि अमुवि छात्र संघ दो फाड़ हो गया है और अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने से नौबत मारपीट, फायरिंग तक पहुँच गयी है | दोनों और से मुकद्दमे दर्ज कराये गए हैं |

बेगूसराय में कन्हैया कुमार के प्रचार को लेकर एएमयू छात्रसंघ में छिड़ा विवाद थम नहीं रहा है। कन्हैया के प्रचार को लेकर छात्र संघ के अध्यक्ष सलमान इम्तियाज के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ या नहीं, इसको लेकर अब उपाध्यक्ष हमजा सुफयान एवं सचिव हुजैफा आमिर आमने-सामने आ गए हैं। उपाध्यक्ष हमजा सुफयान का कहना है कि यूनियन हॉल में आयोजित जीबीएम में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 107 छात्रों के हस्ताक्षर से पास हो गया है। वह वीसी को अविश्वास प्रस्ताव की कॉपी भेजेंगे। 14 दिन में अध्यक्ष को जवाब देना है।

https://www.youtube.com/watch?v=56HP8300pZI

उसके बाद जीबीएम में सबकी सहमति से आगे का निर्णय लिया जाएगा। अध्यक्ष के जवाब से छात्र संतुष्ट नहीं हुए और दो तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पास हो गया अध्यक्ष को त्यागपत्र देना पड़ेगा। वहीं सचिव हुजैफा आमिर जीबीएम पर ही सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि बृहस्पतिवार को जीबीएम नहीं मीटिंग हुआ था। जीबीएम काल करने का अधिकार सचिव के पास है। मीटिंग में कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ था। लड़कों के बीच मारपीट होने के बाद मीटिंग को बीच में रोकना पड़ा था। वही मारपीट और फायरिंग के मामले में दोनों ओर से थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज की गयी है |

https://www.youtube.com/watch?v=Eab8mmNldlc