बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 4, 2024
दिल्ली-एनसीआर राष्ट्रीय

अरविंद केजरीवाल ने कहा कपिल मिश्रा द्वारा लगाये गए ‘वाहियात आरोप’ जवाब के लायक नहीं हैं

  • May 22, 2017
  • 1 min read
अरविंद केजरीवाल ने कहा कपिल मिश्रा द्वारा लगाये गए ‘वाहियात आरोप’ जवाब के लायक नहीं हैं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल से हटाए गए कपिल मिश्रा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उनके ‘वाहियात आरोप’ जवाब के लायक नहीं हैं और यहां तक कि उनके विरोधी भी उस पर विश्वास नहीं कर रहे हैं। रविवार को मिश्रा का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि जब अपने लोग पीठ में छुरा घोंपते हैं तो दर्द होता है। पार्टी के ट्विटर पेज पर मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया है, ‘‘हमारे आंदोलन को पिछले कुछ दिनों में बड़े हमलों का सामना करना पड़ा है। यह अच्छी खबर है क्योंकि इससे यह बात स्पष्ट होती है कि हम उनके लिए बड़ा खतरा हैं। लोग पूछ रहे हैं कि मैं आरोपों का जवाब क्यों नहीं दे रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे वाहियात आरोपों पर मुझे जवाब क्यों देना चाहिए। लोगों और यहां तक कि मेरे विरोधियों को इन आरोपों पर यकीन नहीं हो रहा है। अगर मेरे खिलाफ लगाया गया एक भी आरोप सही होता तो अब तक मैं जेल में होता।’’