बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

कासगंज हिंसा : भाजपा के एटा सांसद ने मुस्लिमो को कहा था आतंकवादी, वीडियो हुआ वायरल

  • February 4, 2018
  • 1 min read
कासगंज हिंसा : भाजपा के एटा सांसद ने मुस्लिमो को कहा था आतंकवादी, वीडियो हुआ वायरल

कासगंज | कासगंज हिंसा के बाद दिन प्रतिदिन नए नए वीडियो सामने आ रहे हैं | हिंसा के तत्काल बाद कासगंज पहुंचे भाजपा के एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया का एक नया वीडियो सामने आया है | वीडियो में राजू भैया विवादित टिपण्णी करते नजर आ रहे हैं | कासगंज हिंसा के बाद भड़काऊ बयानों से विवाद में आये भाजपा सांसद ने इस बार मुस्लिमो को आतंकवादी कह दिया है |

सोशल मीडिया पर हिंसा के बाद सामने आये इस वीडियो में मीडिया का कोई व्यक्ति मस्जिदों को लेकर सवाल पूछता है और राजू भैया से पूछता है कि क्या यहाँ कोई आतंकवादी संगठन सक्रिय है ? राजू भैया जवाब देते हैं कि आतंकवादी तो ये खुद ही होते हैं | वह कहते हैं कि रायफल, बन्दूक, तेज़ाब, कट्टे आना यह अचानक नहीं हो सकता, इसकी पूरी प्लानिंग है | वीडियो सामने आने के बाद मुस्लिम समाज में रोष व्यापत है |
https://www.youtube.com/watch?v=q89MYa3w3-g

अमुवि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष फैजुल हसन ने वीडियो सामने आने के बाद बयान की निंदा की है और सांसद से माफ़ी मांगने की मांग की है | उन्होंने कहा कि सांसद मुस्लिमो से माफ़ी मांगे अन्यथा रिपोर्ट दर्ज कराएँगे |